Unique Business Ideas : बेरोजगार बैठे हैं तो शुरू कीजिये यह 3 बिज़नेस, महीने की होगी 60 से 70 हजार कमाई

Unique Business Ideas : दोस्तों एक अच्छी नौकरी ना मिलना आज के समय में युवाओ के लिए एक बहुत बड़ी समस्या हैं , लेकिन क्या आप जानते हैं की कई सारे युवा गाँव में ही अच्छा खाशा अपना बिज़नस करके हर महीने 50 से 70 हजार की कमाई बड़े ही आसानी के साथ कर लेते हैं |

और आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ ऐसे ही 3 बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं , जिसको करके हमारे यहाँ के लड़के गाँव में बैठे बैठे 50 से 70 हजार की कमाई कर ले रहे हैं |

तो आप भी इन Business को कर लेते हैं , तो मुझे नहीं लगता की आपको फिर नौकरी खोजने की जरूरत पड़ेगी |

यह भी पढ़े : Small Business Idea : गाँव में रहकर मात्र 5000 के साथ शुरू करें यह बिजनेस, कमाई में सरकारी नौकरी में फ़ैल होगी

Ladli Behna Yojana 27th Installment Date रक्षाबंधन से पहले सीएम का गिफ्ट, खाते में आएंगे इतने रुपये!
                           यह भी पढ़े: Ladli Behna Yojana 27th Installment Date: रक्षाबंधन से पहले सीएम का गिफ्ट, खाते में आएंगे इतने रुपये!

बेरोजगार लोगो के लिए बिजनेस आइडियाज

1. RO पानी का बेचने का बिजनेस

आपने देखा होगा कि जब गांव देहात में कोई शादी या फंक्शन होता हैं। तो वहां पर RO पानी की कई सारे बोतले आई रहती हैं। इसके आलावा अगर कोई छोटा मोटा पार्टी भी होता हैं।

तो लोग वहां 10 रुपया वाला पानी का बोतल लाते हैं। अगर आप इसी बिजनेस को कर लेते हैं। तो आप हर महीने ₹60000 तक की कमाई बड़े ही आसानी से कर लेंगे ।

इसके लिए आपको अपना एक छोटा सा सेटअप बनाकर RO प्लांट बनवाना होगा , इसके बाद आपको Indiamart पर मौजूद किसी सप्लायर से सस्ते दामों के बोतल को खरीदकर उसमे पानी भरकर मार्केट में को बड़ी बड़ी दुकानें है। वहां बेचना होगा ।

इसके आलावा आपको शादी ब्याह में 20 लीटर वाला पानी का केन भी देना हैं। अब कहने का मतलब की आपको समझे पहले अपने स्तर पर इस बिजनेस को अच्छे तरीके से समझना होगा ।

आपको इस बिजनेस की अच्छी समझ हो जाए , इसके लिए हम यहां नीचे आपको एक गाइड वीडियो दे रहे हैं।


2. अमेरिकन स्टाइल में सब्जी बेचने का बिजनेस

अगर आपने अमेरिका के लोगो को सब्जी बेचने का स्टाइल देखा होगा , तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की आखिर यह कितने स्टाइल में सब्जी बेच रहे हैं।

दरअसल दोस्तो अमेरिका में आपको दुकान के पीछे खेत मिलेगा , जिसमे किसान अपना सब्जियां उगाते हैं। अगर कोई कस्टमर किसी सब्जी का डिमांड करता हैं।।

तो वो लोग खेत में से तोड़कर सब्जी देते हैं। कहने का मतलब वो सब्जी बिल्कुल Fresh रहती हैं।

तो अगर आप इस टाइप के बिजनेस भारत में कर लेते हैं। तो यकीन मानिए की आप बहुत पैसा कमाएंगे यह बिजनेस उन लोगो के लिए बहुत बढ़िया हैं। जिनका खेत बाजार या मंडी के आस पास हैं।

3. लिफाफा बनाने का बिजनेस

आप जानते हैं की लिफाफा का यूज कागजों और डॉक्यूमेंट्स को पैक करने के लिए किया जाता हैं। कई सारे सरकारी दस्तावेज जब डाक के जरिए कहीं भेजे जाते हैं।

तो वो लिफाफा के अंदर ही भेजे जाते हैं। तो अगर आप भी अपने गांव में लिफाफा बनाने का एक छोटा सा प्लांट बना लेते है। तो आपकी काफी अच्छी खासी कमाई होगी ।

अगर आप हाथ से लिफाफा बनाते हैं। तो आपको तकरीबन ₹10000 रुपए इन्वेस्ट करना पड़ेगा । वही अगर आप इसके लिए मशीन खरीदना चाहते हैं। तो आपको 2 लाख तक इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा ।

बाकी लिफाफा आप ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनो माध्यम से बेच सकते हैं।

यह भी पढ़े : Jio Work From Home Jobs – 10 वी पास लोगो को जिओ दे रहा हैं , घर बैठे नौकरी मिलेगा 15000 से करीब सैलरी

Leave a Comment