PNB Tax Saver FD Scheme : बैंक लाया हैं मिडल क्लास लोगो के लिए Tax Saver FD का प्लान , बम्पर ब्याज के साथ

PNB Tax Saver FD Scheme – जैसा की आप जानते हैं की Punjab Nation Bank भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंको में से एक हैं | तो अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए थोडा बहुत पैसा हैं और अगर आप उस पैसे को FD में इन्वेस्ट करना चाहते हैं | तो PNB Bank की Tax Saver FD Scheme आपको बहुत मदद देगा |

क्योंकि अगर आप इस Scheme के जरिये PNB Bank में अपना पैसा FD करते हैं , तो आपको अपने ब्याज पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ेगा |

यह भी पढ़े Unique Business Ideas : बेरोजगार बैठे हैं तो शुरू कीजिये यह 3 बिज़नेस, महीने की होगी 60 से 70 हजार कमाई

क्या हैं PNB का Tax Saver FD Scheme

PNB Bank के Tax Saver Fd Scheme में आप एक साल में न्यूनतम 100 रुपया तथा अधिकतम 1.5 लाख रुपया जमा कर सकते हैं , इसमें आपको अपना पैसा 5 सालो के लिए FD में डालना होता हैं |

Ladli Behna Yojana 27th Installment Date रक्षाबंधन से पहले सीएम का गिफ्ट, खाते में आएंगे इतने रुपये!
                           यह भी पढ़े: Ladli Behna Yojana 27th Installment Date: रक्षाबंधन से पहले सीएम का गिफ्ट, खाते में आएंगे इतने रुपये!

और इसमें आपको Income Tax की धरा 80C के तहद ब्याज पर कोई भी टैक्स नहीं लगता हैं , और अगर आपके पास पैन कार्ड हैं तो आपको TDS भी नहीं देना होगा |

यह भी पढ़े : Mahila Ghar Baithe Job Kaise Kare : केवल लैपटॉप एवं इंटरनेट से शुरू करें घर बैठे नौकरी, 50,000 रूपए मिलेगी सैलरी

अधिकतम 1.5 लाख रुपया फिक्स कर सकते हैं

बता दे दोस्तों की PNB के इस Tax Saver FD Scheme में आप एक साल के अन्दर अधिकतम 1.5 लाख तक अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं ,

यानि किस इस हिसाब से अगर आपको इस Scheme में 4 लाख रुपया इन्वेस्ट करना हैं , तो आपको 3 साल तक रुकना होगा , पहले साल आप 1.5 लाख करेंगे दुसरे साल आप फिर से 1.5 लाख करेंगे और आखिरी में चौथे साल आप 1 लाख का करेंगे |

हालाँकि आप इन सभी FD को PNB बैंक में एक साथ भी कर सकते हैं , लेकिन उस स्थिति में आपको Tax Benifits नहीं मिलेगा |

कितना ब्याज मिलेगा

PNB Tax Saver Fd Scheme में आपको 6.50% तक का ब्याज मिलेगा वही वरिष्ट नागरिकों के लिए 6.75% तक का ब्याज मिलेगा , आप चाहे तो अपने ब्याज का पैसा हर महीने या तीन महीने या फिर 6 महीने या मैच्योरिटी पूरा होने पर ले सकते हैं ,

जरुरी डाक्यूमेंट्स

पंजाब नेशनल बैंक के Tax Saver Fd Scheme में अपना पैसा जमा करने के लिए आपके पास आधार कार्ड , वोटर आईडी और एक पासपोर्ट साइज़ फोटो होना चाहिए ,

इसके आलवा आपके पास PAN CARD होना जरुरी हैं , अगर आप अपना PAN Card नहीं देते हैं तो आपको 20% TDS देना पड़ेगा वही अगर आप पैन कार्ड देते हैं तो आपको सिर्फ 10 % ही TDS देना पड़ेगा |

Leave a Comment