BSNL 84 Days Plan : हाल में ही BSNL जो की भारत की एक सरकारी टेलिकॉम कंपनी हैं , उसने अपना एक नया प्लान लंच कर दिया हैं , इस प्लान में आपको अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड SMS का भी सुविधा दिया जा रहा हैं |
अब दोस्तों इस प्लान में आपको कितना रुपया खर्च करना होगा , इसके बारे में हम आपको यहाँ नीचे बताने जा रहे हैं , पोस्ट में हम आपको यह भी बताएँगे की आखिर किस तरह आप अपना BSNL मोबाइल का सिम इस प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं |
यह भी पढ़े – Jio Work From Home Jobs – 10 वी पास लोगो को जिओ दे रहा हैं , घर बैठे नौकरी मिलेगा 15000 से करीब सैलरी
BSNL 84 Days Plan Details
BSNL सिम में आपको 84 Days वाला प्लान मात्र 60 रूपए में मिलता हैं , इसमें आपको 2GB डाटा हर दिन और अनलिमिटेड कालिंग के साथ साथ SMS की भी सुविधा मिलता हैं |
बाकि के कंपनियों में आपको 84 Days वाला प्लान के लिए 1000 रूपए तक खर्च करना पड़ता हैं , वही BSNL आपको यह प्लान मात्र 60 में दे रहा हैं , यह प्लान का आप रिचार्ज BSNL के ऑफिसियल वेबसाइट या PhonePe Gpay जैसे UPI App से कर सकते हैं |
BSNL का प्लान इतना सस्ता क्यों हैं
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की BSNL एक सरकारी कंपनी हैं , अब जाहिर से बात हैं की जब यह सरकारी कंपनी हर तो प्राइवेट कंपनी के मुकाबले यह अपने नागरिको को सस्ते दामों में सर्विस देगी ,
इतना ही नहीं BSNL इतना सस्ता इसलिए भी हैं , क्योंकि अधिकतर एरिया में BSNL का Network ही मौजूद नहीं हैं , आप थक हार जायेंगे लेकिन इस कंपनी के सिम से एक कॉल नहीं कर पाएंगे |
हालाँकि Metro City जैसे दिल्ली , नॉएडा , कोलकाता जैसे शहरो BSNL का अच्छा खासा नेटवर्क रहता हैं , लेकिन ग्रामीण और छोटे शहरों में इसकी नेटवर्क बिलकुल भी नहीं हैं |