Bihar Free Bijli Yojana : 125 यूनिट से ज्यादा बिजली बिल आया तो क्या पूरा यूनिट का बिल देना होता , जानिए जवाब

Bihar Free Bijli Yojana : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने चुनावी घोषणा में यह वादा किया हैं। की वो 1 अगस्त से बिहार में 125 यूनिट बिजली घरेलू उपयोग के लिए फ्री कर देंगे ,

ऐसे में सोशल मीडिया पर बिहार फ्री बिजली योजना से जुड़े बहुत सारे सवाल लोगो के जरिए पूछे जा रहे हैं। और ऑफिशियल नोटिस ना होने के कारण लोगो को इन सवाल का जवाब भी नही मिल रहा हैं।

तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Bihar Free Bijali Yojana से सबंधित सारे सवालों के जवाब देने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : Bihar Bijli Bill Mafi Yojana 2025 Online Registration : 1 अगस्त से 125 यूनिट फ्री मिलेगा बिजली , बस कर ले यह जरुरी काम

Ladli Behna Yojana 27th Installment Date रक्षाबंधन से पहले सीएम का गिफ्ट, खाते में आएंगे इतने रुपये!
                           यह भी पढ़े: Ladli Behna Yojana 27th Installment Date: रक्षाबंधन से पहले सीएम का गिफ्ट, खाते में आएंगे इतने रुपये!

125 यूनिट से ज्यादा बिल आया तो क्या होगा ।

अगर आपका बिजली बिल 125 यूनिट से ज्यादा आ रहा हैं। तो आपको सिर्फ एक्स्ट्रा यूनिट के पैसे देने होंगे , बाकी आपका 125 यूनिट बिजली माफ हो जायेगा ।

इसको एक उदाहरण के साथ समझिए , मान लीजिए की रमेश के घर में 150 यूनिट बिजली का बिल आता हैं। तो Bihar Free Bijali Scheme के तहद उसका 125 यूनिट बिल माफ हो जायेगा , और बाकी उसे 25 यूनिट का पैसा देना होगा ।

यह भी पढ़े : PM Kisan Beneficiary List: पीएम किसान योजना 20वीं क़िस्त की नई लिस्ट जारी

स्मार्ट मीटर वालो का क्या होगा , उनको भी 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगा

बिल्कुल जिन घरों में स्मार्ट मीटर हैं। उनको भी 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगा , अगर आपका बिल 125 यूनिट से ज्यादा आता हैं।

तब आपको अपना मीटर रिचार्ज करना होगा , बाकी अगर आपके मीटर में बैलेंस पडा हैं। और अगले महीने आपका बिजली बिल 125 यूनिट से कम आता हैं।

तो आपका पैसा सरकार Refund कर देगी , यह Refund आपको आपके बैंक अकाउंट या उस सोर्स में मिलेगा जिससे आपके अपना मीटर रिचार्ज किया था। उदाहरण के लिए अगर आपने अपना मीटर Phone Pe से रिचार्ज किया था , तो आपको आपका रिफंड फोन पे में मिल जायेगा।

125 यूनिट बिजली ऐसे ही फ्री मिल जायेगा या कुछ करना होगा

आपको कुछ नही करना हैं। 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली आपको बिना कुछ किए फ्री में मिलने लगेगा ।

चाहे ओबीसी हो या जनरल सभी वर्गो के लोगो को 125 यूनिट बिजली फ्री में मिलेगा , ऐसा नहीं हैं की यह योजना का लाभ सिर्फ छोटे और पिछड़े जातियों को ही मिलेगा ।

Leave a Comment