जैसा की आप जानते हैं , की बिहार में विधानसभा का चुनाव होने वाला हैं ऐसे में NDA सरकार जनता के लिए बहुत सारे सरकारी योजना लेकर आ रही हैं , हाल में ही CM नीतीश कुमार ने Bihar Bijli Bill Mafi Yojana 2025 का आगाज किया ,
इस योजना के तहद बिहार के लोगो को 125 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया हैं , और यह योजना 1 अगस्त से लागु भी हो जाएगी , अगर आप भी बिहार के निवासी हैं और आपको भी 125 यूनिट बिजली फ्री चाहिए तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Bihar Bijli Bill Mafi Yojana 2025 Online Registration से लेकर |
योजना से जुड़े जरुरी दस्तावेज के बारे में बताने जा रहे हैं , तो बने रहे इस पोस्ट के अंत तक |
यह भी पढ़े : महिलाओं के लिए घर बैठे 15,000 रुपए कमाने का मौका, फॉर्म भरना शुरू, Mahila Work From Home
Bihar Bijli Bill Mafi Yojna Me Kitna Bill Maaf Hoga
इस योजना के तहद 125 UNIT बिजली फ्री मिलेगा , लेकिन यह सिर्फ घरेलू कार्यों के लिए होगा अगर आप किसी बिज़नेस के लिए बिजली का खपत कर रहे हैं , उदहारण के लिए ( पानी का मोटर भाड़े पर चलाना या आटा चक्की मिल बैठना ) तो उसमे आपको बिजली फ्री नहीं मिलेगा |
साफ़ साफ़ समझिये की बिहार सरकार सिर्फ घरेलु कार्यो के लिए 125 यूनिट बिजली फ्री दे रहा हैं |
यह भी पढ़े : Mahila Work From Home: महिलाओं को घर बैठे मिलेगी नौकरी, फॉर्म भरना शुरू
Bihar Muft Bijli Yojana के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
अगर आप भी 125 यूनिट बिजली फ्री में लेना चाहते हैं , तो इसके लिए आपके पास पहले से बिजली कनेक्शन होना चाहिए , बस इसके आलवा कुछ नहीं चाहिए ,
1 अगस्त से आपको भी 125 यूनिट बिजली फ्री में मिलना लगेगा , अगर आपकी बिजली का बिल 125 यूनिट से ज्यादा जाता हैं तब आपको Extra UNIT के पैसे देने पड़ेंगे |
यह भी पढ़े : BSNL 84 Days Plan : बीएसनल का 84 दिन का नई प्लान लांच मिलेगा 2 GB डाटा हर दिन
Bihar Muft Bijli Yojana का रजिस्ट्रेशन कैसे करें
125 यूनिट बिजली जो बिहार में फ्री मिलने वाला हैं , उसके लिए आपको कहीं भी Registration नहीं करना होगा , बस आप 1 अगस्त का इन्तजार कीजिये |
1 अगस्त के बाद जब अधिकारी आपका बिल काटने आयेंगे , तो वो आपसे पैसे नहीं मांगेंगे आपका बिजली का बिल आटोमेटिक माफ़ हो जायेगा |